वाक्यों में त्रुटियाँ :- वाक्य भाषा की बहुत अहम् इकाई होता है । इसलिए आप की भाषा शुद्ध हो इसके लिए आवश्यक है की आपको वाक्य शुद्धि का ज्ञान हो वाक्य रचना में संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण,क्रिया,अव्यय से सम्बंधित या अन्य प्रकार की अशुद्धियाँ हो सकती हैं जिनसे सम्बंधित विभिन्न प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ।
विभिन्न प्रकार की त्रुटियों के(विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न) उदाहण एवं उनमे सुधार निम्न प्रकार से है -
संज्ञा संबंधी अशुद्धियाँ:-
1. अशुद्ध वाक्य:- हिंदी के प्रचार में आज भी बड़े बड़े संकट हैं
शुद्ध वाक्य:- हिंदी के प्रचार में आज भी बड़ी बड़ी बाधाएं हैं
2.अशुद्ध वाक्य:- सीता ने गीत की दो चार लड़ियाँगायी
शुद्ध वाक्य:- सीता ने गीत की दो चार कड़ियाँ गायी
3. अशुद्ध वाक्य:- पतिव्रता नारी को छूने का उत्साहकौन करेगा
शुद्ध वाक्य:- पतिव्रता नारी को छूने का साहस कौन करेगा
4. अशुद्ध वाक्य:- मुझे सफल होने की निराशा है
शुद्ध वाक्य:- मुझे सफल होने की आशा नहीं है
लिंग संबंधी अशुद्धियाँ:
1. अशुद्ध वाक्य:- परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए
शुद्ध वाक्य:- परीक्षा की प्रणाली बदलनी चाहिए
2. अशुद्ध वाक्य:- हिंदी की शिक्षा अनिवार्य कर दिया गया
शुद्ध वाक्य:- हिंदी की शिक्षा अनिवार्य कर दी गयी
3. अशुद्ध वाक्य:-रामायण का टीका
शुद्ध वाक्य:- रामायण की टीका
4. अशुद्ध वाक्य:- दंगे में बालक,युवा,नर नारी सब पकड़ी गयीं
शुद्ध वाक्य:- दंगे में बालक,युवा,नर नारी सब पकडे गए
वचन संबंधी अशुद्धियाँ:
1. अशुद्ध वाक्य:- सबों ने यह राय दी
शुद्ध वाक्य:- सब ने यह राय दी
2. अशुद्ध वाक्य:- मेरे आंसू से रुमाल भीग गया
शुद्ध वाक्य:- मेरे आंसुओं से रुमाल भीग गया
3. अशुद्ध वाक्य:- इस विषय पर एक भी अच्छी पुस्तकें नहीं हैं
शुद्ध वाक्य:- इस विषय पर एक भी अच्छी पुस्तक नहीं हैं
कारक संबंधी अशुद्धियाँ:
1. अशुद्ध वाक्य:- हमने यह काम करना है
शुद्ध वाक्य:- हमें यह काम करना है
2. अशुद्ध वाक्य:- मैंने राम को पूछा
शुद्ध वाक्य:- मैंने राम से पूछा
3. अशुद्ध वाक्य:- मेरे नए पते से चिट्ठियां भेजना
शुद्ध वाक्य:- मेरे नए पते पर चिट्ठियां भेजना
सर्वनाम संबंधी अशुद्धियाँ:
1. अशुद्ध वाक्य:- तेरे को अब जाना चाहिए
शुद्ध वाक्य:- तुझे को अब जाना चाहिए
2. अशुद्ध वाक्य:- आँख में कौन पड़ गया
शुद्ध वाक्य:- आँख में क्या पड़ गया
3. अशुद्ध वाक्य:- मैं उन्होंके पिताजी से जाकर मिला
शुद्ध वाक्य:- मैं उनके पिताजी से जाकर मिला
विशेषण संबंधी अशुद्धियाँ:
1. अशुद्ध वाक्य:- उसे भारी प्यास लगी है
शुद्ध वाक्य:- उसे बहुत प्यास लगी है
2. अशुद्ध वाक्य:- जीवन और साहित्य का घोरसम्बन्ध है
शुद्ध वाक्य:- जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है
3. अशुद्ध वाक्य:- राजेश अग्रिम बुधवार को आएगा
शुद्ध वाक्य:- राजेश आगामी बुधवार को आएगा
क्रिया संबंधी अशुद्धियाँ:
1. अशुद्ध वाक्य:- वह कुरता डालकर गया है
शुद्ध वाक्य:- वह कुरता पहनकर गया है
2. अशुद्ध वाक्य:- राधा ने माला गूंध ली
शुद्ध वाक्य:- राधा ने माला गूंथ ली
3. अशुद्ध वाक्य:- हमें यह सावधानी लेनी होगी
शुद्ध वाक्य:- हमें यह सावधानी बरतनी होगी
अव्यय संबंधी अशुद्धियाँ:
1. अशुद्ध वाक्य:- शनैः उसको सफलता मिलने लगी
शुद्ध वाक्य:- शनैः शनैः उसको सफलता मिलने लगी
2. अशुद्ध वाक्य:- एकमात्र दो उपाय हैं
शुद्ध वाक्य:- केवल दो उपाय हैं
3. अशुद्ध वाक्य:- वह अत्यंत ही सुन्दर है
शुद्ध वाक्य:- वह अत्यंत ही सुन्दर है
अधिकपदत्व सम्बन्धी अशुद्धियाँ:
नोट:- निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्द अनावश्यक हैं
1. मानव ईश्वर कि सबसे उत्कृष्टम कृति है
2. सीता नित्य गीता को पढ़ती है
3. उसने गुप्त रहस्य प्रकट कर दिए
4. माली जल से पौधों को सींच रहा था
5. हीन भावना से ग्रस्त सोहन अपने को विश्व का सबसे निकृष्टम व्यक्ति समझता है
शब्द ज्ञान संबंधी अशुद्धियाँ:
1. अशुद्ध वाक्य:- बाण बड़ा उपयोगी शस्त्र है
शुद्ध वाक्य:- बाण बड़ा उपयोगी अस्त्र है
2. अशुद्ध वाक्य:- चिड़ियाँ गा रही हैं
शुद्ध वाक्य:- चिड़ियाँ चहक रही हैं
3. अशुद्ध वाक्य:- वह नित्य गाने कि कसरत करता है
शुद्ध वाक्य:- वह नित्य गाने कि का अभ्यास करता है
0 टिप्पणियाँ